आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। आईटीआई शाहपुर की नव गठित आईएमसी की बैठक चेयरमैन सुरजीत राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान आईएमसी सदस्य विनय ठाकुर, प्रदीप बलौरिया, अश्वनी चौधरी व किरण कांता, आईटीआई प्रिंसिपल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
आइटीआई में पहुंचने पर नव गठित आईएमसी के चेयरमैन सुरजीत राणा व सदस्यों का जोरदार स्वागत हुआ। नव नियुक्त आईएमसी की यह पहली बैठक थी। बैठक के दौरान आईएमसी चेयरमैन सुरजीत राणा ने अपनी व सदस्य की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा तकनीकी मंत्री रोहित ठाकुर तथा विधायक केवल सिंह पठानिया का आभार जताया।
बैठक में आईटीआई शाहपुर की उन्नति व विकास को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रशिक्षु व कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। नवनियुक्त आईएमसी अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने आईटीआई में चलने वाले ट्रेडों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की तथा उनके सुधारीकरण के लिए उचित कदम उठाने पर जोर दिया।
सुरजीत राणा ने कहा कि आईटीआई शाहपुर में चल रही कमियों को दूर करने व स्टाफ के समक्ष आ रही समस्याओं को विधायक केवल सिंह पठानिया के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए कार्य की समीक्षा भी की जाएगी तथा जल्द ही आईटीआई शाहपुर में कार्यक्रम आयोजित कर विधायक केवल सिंह पठानिया को आमंत्रित किया जाएगा।
इस दौरान आईटीआई शाहपुर को सर्वश्रेष्ठ व मॉडल बनाने तथा यहां की कमियों को दूर करने पर चर्चा की जाएगी। आईटीआई शाहपुर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करवाया जाएगा। इससे पूर्व प्रिंसिपल ने चेयरमैन सुरजीत राणा व सदस्यों का स्वागत किया तथा आइटीआई व स्टाफ बारे विस्तृत जानकारी दी।