आवाज़ ए हिमाचल
रोहडू। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि शिक्षकों के 5000 से ज्यादा पद भरने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। इसके लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है और अब विभाग आगे की कार्रवाई पूरा करेगा। इस भर्ती से दुर्गम क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षकों के पदों को भरा जा सकेगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर बुधवार को अपने जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के विद्यालय भवन का शिलान्यास करने के अवसर पर जनसभा में बोल रहे थे। शिक्षा विभाग में लगभग 12 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल ने 5000 से अधिक अध्यापक पदों को भरने की अनुमति प्रदान की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सडक़़ों को दुरुस्त करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। प्रदेश के दूर दराज क्षेत्रों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।