आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। जून के पहले ही दिन लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। हालांकि यह कटौती सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शिलयल सिलेंडर में हुई है। कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर में 83.50 रुपए की कटौती की है। नए रेट आज 1 जून से लागू हो गए हैं।
इस कटौती के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1773 रुपए हो गई है। पिछले महीने कॉमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपए प्रति सिलेंडर था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1103 रुपे बना हुआ है। बात देश के बड़े शहरों की करें तो कोलकाता में 1 जून को कमर्शियल सिलेंडर 1875.50, मुंबई में 1725 रुपए और चेन्नई में 1973 रुपए में बिक रहा है। वहीं, दूसरी और पिछले कुछ महीनों ने घरेलू एलपीजी के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।