आवाज़ ए हिमाचल
अहमदाबाद। 2023 के फाइनल के लिए फैंस ने दो दिन इंतजार किया। 28 मई को फाइनल होना था, जो 29 मई को रिजर्व-डे पर हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवां खिताब जीता। आईपीएल 2023 की चैंपियन बनने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया, जबकि उपविजेता टीम पर भी पैसों की बारिश हुई है। गुजरात की टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी, जो अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाई।
बावजूद इसके साढ़े 12 करोड़ रुपए हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम को मिले। नंबर तीन पर रहने टीम मुंबई इंडियंस को सात करोड़ और लखनऊ सुपर जायंट्स को साढ़े छह करोड़ रुपए मिले। वहीं, शुभमन गिल सबसे ज्यादा प्रभावी रहे। उन्होंने इस सीजन कुल चार खिताब जीते, जिसके एवज में उनको हर अवार्ड के साथ-साथ 10-10 लाख रुपए मिले। इस तरह अकेले शुभमन गिल को 40 लाख रुपए मिले। प्लेयर ऑफ दि मैच अवार्ड हासिल करने वाले ड्वेन कॉनवे को पांच लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए गए। वहीं, एमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले यशस्वी जायसवाल को 10 लाख रुपए मिले।