आवाज ए हिमाचल
6 जनवरी । नशे की रोकथाम के लिए चलाए अभियान में पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली है। शिमला पुलिस ने शोघी में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 6.885 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान भगत बहादुर (58) गांव स्पीलो तहसील पूह, जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। मंगलवार दोपहर इसे अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी अफीम की खेप लेकर दिल्ली जा रहा था। वह नशा माफिया के संपर्क में था और दिल्ली उसे ड्रग डीलर को सप्लाई देनी थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक एसआईयू टीम प्रभारी अंबी लाल की अगुवाई में ख्वारा चौकी के पास नाका लगाया था। सुबह करीब चार बजे छितुकल-चंडीगढ़ रूट की बस को तलाशी के लिए रोका गया। इसमें 27 नंबर सीट पर बैठे नेपाली से तलाशी में यह अफीम बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने नशे के पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी मोहित चावला ने बताया कि नेपाली मूल के व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के तार कहां तक जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। पूछताछ जारी है।