आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। राज्य के सरकारी स्कूल में मेडिकल क्षेत्र में जो छात्र अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए शिक्षा विभाग जेईई और नीट की मुफ्त कोचिंग देगा। इसके लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों के डिप्टी डायरेक्टर और प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए गए हैं। जमा दो कक्षा के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पांच जून तक छात्र इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। छह जून को इसके लिए मॉक टेस्ट करवा सकते हैं। नौ जून को इसके लिए टेस्ट लिया जाएगा, जिसकी अवधि तीन घंटे की होगी। पहला बैच 19 जून से शुरू होगा। नीट और जेईई की फ्री कोचिंग के लिए टेस्ट में मैरिट पर रहने वाले 1500 से 2000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। विद्यार्थियों को हर दिन ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी। अंवती फेलो के एजुकेटर विद्यार्थियों को यह कोचिंग देंगे। इसमें छात्र अपने लिए बेहतर करियर का चुनाव कर सकते हैं। यह परीक्षा दो घंटे की होगी और सभी स्कूलों को परीक्षा के दिन ही इसका लिंक दिया जाएगा।