धोनी क्या जिंदगी भर खेलेंगे; माही के संन्यास पर कपिल देव का तीखा बयान, फैंस को लगेगी मिर्ची

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल से रिटायरमेंट की बातें आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले से चलती आ रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि यह सीजन उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। हालांकि इससे क्रिकेट प्रेमी बिलकुल खुश नहीं है। वह चाहते हैं कि माही कुछ साल और आईपीएल में अपना जलवा बिखेरें। ऐसा इम्पैक्ट प्लेयर के रूल से आने के साथ संभव हो सकता है। पर भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और वल्र्ड कप विनर कैप्टन कपिल देव की सोच धोनी के रिटायरमेंट को लेकर थोड़ी अलग है, जो कि शायद माही के फैंस को बिलकुल पसंद न आए। कपिल देव ने धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट लेने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्हें लगता है कि धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा, वह 15 साल से आईपीएल खेल रहा है। ऐसा क्यों है कि हम अब भी धोनी के बारे में ही बात कर रहे हैं? उसने अपना काम कर दिया है। हम इससे ज्यादा उनसे क्या चाहते हैं? हम चाहते हैं कि वह पूरी जिंदगी भर खेले? ऐसा नहीं होने वाला है। इसकी बजाय हमें धोनी का शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह 15 साल खेले हैं। उन्होंने आगे कहा, वह अगले साल खेलते हैं या नहीं, उन्होंने जानें से पहले अपना प्रभावशाली खेल दिखाया है। भले ही उन्होंने इस सीजन ज्यादा रन न बनाए हों, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया है। जो दर्शाता है कि क्रिकेट में एक कप्तान की कितनी अहमियत होती है। धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 249 मैच खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *