फर्जी ऐप से लोन का लालच दे रहे ठग; साइबर सैल ने किया अलर्ट, लूटने के नए-नए हथकंड़े अपना रहे शातिर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। साइबर सैल ने ऑनलाइन ठगी के फेक लिंक्स, ऐप्स एवं फेक नंबरों की सूची जारी की है। साइबर सैल शिमला ने साइबर ठगी से सावधान रहने के लिए कहा है। साइबर ठगों द्वारा ठगी के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न फेक ऐप व लोन ऐप बनाई जा रही जिसके द्वारा यह लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। साइबर अपराधियों द्वारा लोन ऐप बनाकर गूगल स्टोर या गूगल पर डाल दिया जाता है, जो कि तुरंत लोन देने का लालच देते है। व्यक्ति तुरंत लोन पाने के लालच में इन लोन देने वाले ऐप्स को इंस्टाल करता है।

डाउनलोडिंग के समय ये ऐप्स यूजर से उसकी गैलरी, कॉन्टेक्ट्स व लोकेशन आदि के एक्सेस की परमिशन मांगते हैं, जो अकसर यूजर दे देते हैं। कई बार ये ऐप्स यूजर के फोन में बिना उसकी जानकारी के ही थर्ड पार्टी ऐप्स या मालवेयर इंस्टाल कर देते हैं और इसके जरिए यूजर का निजी डाटा चुरा लेते हैं। इन जानकारियों का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने में भी करते है। एएसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि साइबर ठगों द्वारा ठगी के लिए इंटरनेट जनरेटिड नंबरों का उपयोग किए जा रहा है। उन्होंंने आम जनमानस से अपील की है कि साइबर अपराधियों द्वारा भेजे जाने वाले इन सभी फेक ऐप फेक लिंक पर क्लीक न करेें। साइबर अपराध पर अपनी शिकायत शिमला ई-मेल या टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *