आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, बोह। स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के गठन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोह के प्रधानाचार्य बच्चन चंद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 80 अभिभावक उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से हिमाचली लोक गायक ओम चंद को एसएमसी का प्रधान चुना गया।
इसके अलावा एसएमसी की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया, जिसमें सचिव की जिम्मेवारी लेक्चरर हिस्ट्री सुशील गोस्वामी को दी गई, जबकि रमेश कुमार, वीना देवी, विजय कुमार, वीना देवी, रिहाडू राम, सीमा देवी, बबली देवी, रणजीत सिंह, रेनू रंजीत सिंह, मोनिका देवी, गीता देवी, निर्मल सिंह प्रवक्ता रसायन विज्ञान, सुदर्शना कुमारी प्रवक्ता हिंदी, पूजा कपूर प्रवक्ता अंग्रेजी, रघुवीर सिंह बतौर सदय चुने गए।
नवनियुक्त अध्यक्ष ओम चंद ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के विकास और बच्चों में गुणात्मक शिक्षा लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और विद्यार्थियों के लिए डेस्क पानी का कूलर,स्कूल भवन के सुधारीकरण के लिए विधायक केवल सिंह पठानिया के समक्ष रखेंगे। प्रधानाचार्य बच्चन चंद ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके विशेष सहयोग व विद्यालय के विकास के लिए आह्वान किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ सहित अभिवावक मौजूद रहे।