आवाज़ ए हिमाचल
कविता गौत्तम, बीबीएन
6 जनवरी। पहाड़ी क्षेत्र रामशहर की धर्माणा पंचायत में अभी तक प्रधान पद के लिए आठ लोगों ने अपने नामांकन भर रखे है और इनमें दो सगे भाई भी हैं जिनका पिछले चुनाव में भी मुकाबला हुआ था । धर्माणा पंचायत में कुल पांच वार्ड हैं और कुल 1177 मतदाता है। यहां 17 जनवरी को मतदान होना है ।
पिछले चुनाव मे यहाँ मुकाबला बहुत ही रोचक था क्योंकि जीत का अंतर केवल 2 वोट का ही था और इससे भी बड़ी बात यह थी मुकाबला सगे भाइयों में था और छोटे भाई ने बड़े भाई को 2 वोट से हरा कर विजय हासिल की थी। राम चंद और ज्ञान चंद दो सगे भाई हैं और इनकी दो गांवों में जमीन है । रामचंद धर्माणा में रहता है जबकि उसका बड़ा भाई गडोन में रहता है और दोनों गांव धर्माणा पंचायत में ही पड़ते है ।
इस बार फिर से दोनों ने नामांकन भरे है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं । अभी असली तसवीर 6 तारीख को नाम वापसी का समय निकल जाने के बाद ही साफ हो पाएगी । गांव के वरिष्ठ नागरिक तुलसीराम का कहना है कि पंचायत को निर्विरोध चुनने में लिए कल अंतिम प्रयास किया जाएगा, अगर बात नहीं बनी तो क्या समीकरण बनते है, समय ही बताएगा।