आवाज ए हिमाचल
अहमदाबाद । गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का फाइनल बारिश के कारण सोमवार के लिये स्थगित कर दिया गया। आईपीएल ने रविवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की नियमावली के अनुसार, आईपीएल फाइनल के लिये सोमवार को अतिरिक्त दिन के रूप में चुना गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण फाइनल रविवार को अपने निर्धारत समय रात 7:30 बजे शुरू नहीं हो सका। मुकाबला शुरू करने का अंतिम समय रात्रि 12:06 बजे था लेकिन बारिश न रुकने के बाद अंपायरों ने मैच स्थगित करने का फैसला लिया।
गुजरात और चेन्नई अब सोमवार को चैंपियन बनने के लिये आमने-सामने होंगे। यदि बारिश के कारण मैच रात्रि 9:35 बजे तक शुरू नहीं होता तो खिताबी मुकाबले के ओवर घटने शुरू हो जायेंगे। अगर मैच रात्रि 11:56 बजे शुरू हो जाता है तो दोनों टीमें पांच-पांच ओवर बल्लेबाज़ी करेंगी। मैच रात्रि 12:06 बजे शुरू होने पर विजेता का फैसला सुपर ओवर से होगा।