आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सोमवार ओर मंगलवार को फिर से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि के आसार भी है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडक़र बाकी सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं हैं। पहली जून तक हिमाचल में मौसम के खराब रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। 29 और 30 मई को प्रदेश के 10 जिलो में तेज आंधी के साथ ओलाृवष्टि व बारिश होगी। वहीं 31 मई और पहली जून को भी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी रहेगा।
एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम अभी खराब रहेगा। आंधी व ओलावृष्टि के कारण प्रदेश के किसानों-बागबानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं रविवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र में दिनभर धूप खिली रही। हालांकि शाम के समय शिमला में मौसम ने करवट बदली और ठंडी व हवाओं का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई क्षेत्रों रविवार को भी हल्की बारिश हुई है। इनमें मंडी में 20, धर्मशाला में 14, पालमपुर में 10, सुंदरनगर में 07, बैजनाथ में 04 और डलहौजी में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। इससे वातावरण में ठंडक लौट आई है।