आवाज़ ए हिमाचल
ग्रामीण ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने दो नई स्मार्टवॉच को देश में लांच कर दिया है। जिसके तहत इनस्निकट वॉच सोलर और सोलर टैकटाइल मॉडल को पेश किया गया है। कंपनी अपने इन लेटेस्ट वॉच में एचडी डिस्प्ले के साथ बिल्ट इन फ्लैशलाइट और टॉर्च दे रही है। सबसे खास बात यह है कि आपको इस नए वॉच को कभी भी चार्ज नहीं करना पड़ेगा। यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच धूप से चार्ज होंगे। इन वॉचेस के सोलर चार्जिंग पावर ग्लास के साथ लाया गया है, जिसकी मदद से इनकी बैटरी लाइफ और बढ़ जाती है। एडवेंचर्स एक्टिविटी के शौकीन लोगों के लिए ग्रामीण का ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इन वॉच को रफ एंड टफ डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही ये आईपी रेटिंग्स के साथ आ रही हैं।
इनस्निकट वॉच सोलर को आउटडोर और रफ एंड टफ यूज के हिसाब से कंपनी ने डिजाइन किया है, जिसमें आपको 1.1 इंच की सर्कुलर दो विंडो डिस्प्ले दी गई हैं, जो स्क्रैच रेसिस्टेंट पावर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ रही है। कंपनी ने इस वॉच के बॉडी और बेजल को तैयार करने में फाइबर रेनफोस्र्ड पॉलिमर का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें, इसे यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड से सर्टिफिकेशन भी मिला चुका है। अगर इस वॉच की सबसे बड़ी खूबी देखी जाए तो वह यह है कि इसे बिजली से चार्ज नहीं करना पड़ेगा। यह वॉच सोलर एनर्जी से चार्ज होगी। इससे यूजर्स को अनलिमिटेड बैटरी लाइफ मिल रही है। इसमें सिंगल टोन इन बिल्ट फ्लैश को भी शामिल किया गया है।