आवाज़ ए हिमाचल
ओवल। आईपीएल खत्म होने में अभी दो दिन का समय बाकी बचा हुआ है और उसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू हो रहे वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेंगे। इस अहम मुकाबले और आईपीएल प्लेऑफ्स से पहले भी कुछ भारतीय खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ लंदन पहुंच चुके हैं, जहां ये सभी अभ्यास में जुट गए हैं। अक्षर पटेल, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर ने फाइनल मुकाबले के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, तो विराट कोहली भी हाल ही में लंदन पहुंचे जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी। हाल ही में बीसीसीआई ने टीम की नई किट को सभी का सामने प्रस्तुत किया, जिसमें कुछ भारतीय खिलाड़ी नजर आए। ऐसे में शुक्रवार को भारतीय टीम के खिलाड़ी एक अनोखे किस्म का खेल या ड्रिल मैदान पर करते नजर आए।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा कि अपने दोस्तों को बुलाएं, एक घेरा बनाएं और इस ड्रिल की नकल करें और इसका मजा ले। इस ड्रिल में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव समेत कोचिंग स्टाफ के तीन सदस्य एक घेरा बना रहे हैं और सभी एक-दूसरे को लगातार गेंद फेंके जा रहे हैं। यह ड्रिल दिखने में काफी दिलचस्प लग रही है, लेकिन इसमें ध्यान केंद्रित करना उतना ही मुश्किल नजर आ रहा है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड करते हुए लिखा था कि टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट का अनावरण करते हुए और साथ ही वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों का भी शुभारंभ होता हुआ।