आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। डॉ यशवंत सिंह परमार औद्योनिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, जाछ (नूरपुर) द्वारा भारत सरकार के लाइफ मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, थोड़ा में नारा-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल की 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं के 45 बच्चों ने भाग लिया।
केंद्र के सह निदेशक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि लाइफ मिशन के अंतर्गत पूरे भारत में 22 मई से 5 जून तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्लास्टिक प्रदूषण को कैसे हराया जाए इस वर्ष के लाइफ मिशन का थीम है। प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की अंजली ने प्रथम, 12वीं कक्षा की अंजना ने द्वितीय व 11वीं कक्षा की महक और 9वीं कक्षा की सुनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व लाइफ मिशन कार्यक्रम के प्रभारी डॉ विपिन गुलेरिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हमें अपनी जीवन शैली व व्यक्तिगत व्यवहार को बदलना होगा। हम तब तक इसे बचाने में कामयाब नहीं होंगे जब तक हम पर्यावरण को बचाने की शुरुआत अपने से व अपने घर से नहीं करेंगे। उन्होंने बच्चों को प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि राजीव पठानिया ने बच्चों व अध्यापकों को परमार विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल तरुण पठानिया व अध्यापक दीपिका, रेखा, सुभाष, अंकुश ठाकुर, किरण देवी व सुमन देवी ने भाग लिया।