आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। एचपीयू और एसपीयू दोनों विश्वविद्यालयों में 5 से 29 जून तक शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इसलिए कॉलेजों में शिक्षक मौजूद नहीं रहेंगे। इस पर एनईपी को लागू करने को लेकर कोई फैसला हुआ, तो उसके अनुसार नए सत्र के लिए प्रवेश की तैयारियां करना कॉलेजों के लिए भी संभव नहीं होगा। 7 अप्रैल की नहीं बनी थी नई नीति लागू करने पर सहमति शिमला।
एचपीयू की ईसी की 7 अप्रैल को हुई बैठक में नई शिक्षा नीति को 2023 सत्र से लागू किए जाने पर सदस्यों में सहमति नहीं बन पाई थी। इसमें कॉलेजों में नीति के अनुरूप सुविधाएं मुहैया करवाने के बाद ही कोई फैसला लिए जाने का निर्णय हुआ था। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि सरकार के जो आदेश होंगे, उसके अनुसार शेष प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।