आवाज़ ए हिमाचल
नादौन। थाना क्षेत्र नादौन के तहत मझियार पंचायत के गजरेड़ा गांव की महिला की आग की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 45 वर्षीय कल्पना देवी पुत्री रूप सिंह के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह कल्पना खाना गर्म करने के लिए चूल्हे में आग जलाने का प्रयास कर रही थी। वह अपने मायके में ही रहती थी और दिमागी तौर पर बीमार रहने के कारण उसका उपचार हमीरपुर अस्पताल में चल रहा था। उसकी माता भी आजकल बीमार है और चंडीगढ़ के एक अस्पताल में दाखिल है। कल्पना का भाई भी वहीं अपनी माता के साथ रह रहा है, जबकि घर में कल्पना और उसकी भाभी ही रह रहे हैं। शुक्रवार सुबह कल्पना की भाभी अपनी ड्यूटी पर जाने से पहले पड़ोस की एक महिला को घर आकर कल्पना को भोजन करवाने का आग्रह करके गई थी परंतु उक्त महिला के घर पहुंचने से पहले ही कल्पना आग जलाने का प्रयास करने लगी और उसके कपड़ों में आग लग गई। चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने जब शोर सुना तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने कल्पना के कपड़ों में लगी आग को बुझाया और तुरंत नादौन अस्पताल ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर भेजा गया परंतु गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वहां से टांडा रैफर कर दिया गया। टांडा में उपचार के दौरान कल्पना की मौत हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन कुलदीप पटियाल ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।