आवाज़ ए हिमाचल
देहरा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि यदि जगह उपलब्ध होती है तो देहरा हलके में इंडोर स्टेडियम व स्विमिंग पूल बनाया जाएगा। उन्होंने ढलियारा काॅलेज में एमएससी की सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया।
विधायक होशियार सिंह की मांग पर उन्होंने क्षेत्र में 5 नए बस रूटों के संचालन और भविष्य में बीडीओ कार्यालय का पुनर्गठन करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त देहरा विधानसभा क्षेत्र में 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भविष्य में देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। इससे पहले देहरा के विधायक होशियार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 15 वर्ष के बाद कोई मुख्यमंत्री हरिपुर में आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस दौरे के प्रति क्षेत्र के लोगों में विशेष उत्साह है। होशियार सिंह ने मुख्यमंत्री से ढलियारा कालेज में इंडोर स्टेडियम व स्विमिंग पूल बनाने की मांग के साथ करीब डेढ़ दर्जन मांगें सीएम के सामने रखीं। सीएम ने विधायक को सभी मांगें विचार-विमर्श के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया।
हरिपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। यहां मुख्यमंत्री ने जनता को 20.59 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित कीं। मुख्यमंत्री ने हरिपुर में 3.66 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नए बस अड्डे, 3.94 करोड़ रुपए की लागत से गलुआ से महेवा पंचायत घर से तताहन सम्पर्क मार्ग और 1.44 करोड़ रुपए की लागत से गुलेर से धंगड़ संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले धार से धंगड़ वाया लूणसु सड़क और 5.05 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली पीर बड़ सत्संग घर से राधा स्वामी सत्संग घर वाया पनयाली सड़क की आधारशिला रखी।