आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। यूथ क्लब शाहपुर की ओर से करवाए जा रहे शाहपुर प्रीमियर लीग (SPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज शाहपुर कॉलेज के ग्राउंड में खेला गया। यह फाइनल मैच शाहपुर और रेहलू की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें शाहपुर की टीम ने जीत दर्ज की। इस दौरान मैन ऑफ द मैच पंकज गुलेरिया रहे, जबकि मैन ऑफ द सीरीज विवेक समकारिया चुने गए।
आयोजकों में रोहित, अखिल, नितेश और भानु ने बताया कि करीब 1 माह चले इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। इससे पहले के सारे मैच शाहपुर ग्राउंड में खेले गए हैं, जबकि ग्राउंड की स्थिति अच्छी न होने के कारण फाइनल मैच शाहपुर कॉलेज के ग्राउंड में खेला गया।
आज हुए इस फाइनल मैच के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शाहपुर कांग्रेस के स्पोक्स पर्सन सुनील बलौरिया ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत शाहपुर के पार्षद राजीव पटियाल, रिंकू बलौरिया, संजीव चंबियाल, रिशु बलौरिया, तिलक गुलेरिया मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर विजेता टीम को आयोजकों की तरफ से 5100 रुपए और उपविजेता टीम को 3100 देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मुख्य अतिथि सुनील बलौरिया ने अपनी तरफ से आयोजन कमेटी को 51 00 रुपए और पार्षद राजीव पटियाल ने 2100 रुपए की धनराशि अपनी तरफ से दी और उन्होंने खिलाड़ियों को नशों से दूर रहकर इसी तरह खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।