पंजाब में गैंगवार का खतरा, गैंगस्टर लॉरेंस गुजरात से दिल्ली की मंडोली जेल शिफ्ट

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

चंडीगढ़। नीरज बवाना गैंग से जुड़े टिल्लू ताजपुरिया और बुधवार को अमृतसर के सठियाला में गैंगस्टर जरनैल की हत्या के बाद अब पंजाब में गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस पर भी हमले की आशंकाओं के चलते उसे बुधवार देर रात गुजरात से दिल्ली पहुंचाया गया है। सूचना है कि लॉरेंस को अब दिल्ली की मंडोली जेल में रखा गया है। मिली सूचना के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस को बुधवार रात 2.30 बजे गुजरात की साबरमती जेल से हवाई मार्ग से दिल्ली शिफ्ट किया गया, जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस की सुरक्षा को अपने हाथों में लिया और मंडोली जेल में भेजा गया। इस शिफ्टिंग के बीच यह भी संकेत आ रहे हैं कि पंजाब में गैंगवार का खतरा मंडराने लगा है। बीते दिन जरनैल सिंह की हत्या भी गैंगवार का ही नतीजा है। उधर, जरनैल सिंह की हत्या की जिम्मेवारी बंबीहा गैंग ने ली है।

बंबीहा गैंग की तरफ से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में लिखा कि सत श्री अकाल जी मेरे सारे वीरा नू। यह जो कल सठियाला पिंड में कत्ल हुआ है, यह कत्ल हमारे भाई दोनी बल सठियाला व गोपी महल ने किया है। न्यूज चैनल गलत न्यूज चला रहे हैं कि जरनैल सिंह हमारे भाई गोपी घनशामपुरिया ग्रुप का मेंबर था। इस व्यक्ति का हमारे साथ कोई लेना-देना नहीं था। यह व्यक्ति हमारे एंटी ग्रुप जग्गू खोती व हैरी(टोट) के साथ संबंध रखता था। गौर हो कि दो मई को, जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को उच्च सुरक्षा वाली जेल के अंदर कथित रूप से गोगी गिरोह के चार सदस्यों ने हथियारों से मार डाला था। बीते दिनों जांच में गोगी गैंग व लॉरेंस गैंग के संबंध सामने आ चुके हैं। टिल्लू की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *