98% रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम, 85 में से 12 छात्राओं ने 90% से अधिक, 30 छात्राओं ने 80% से अधिक अंक व 76 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की 10वीं की परीक्षा
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय सहित अभिभावकों के नाम को भी गौरवान्वित किया है।
इस बारे अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता अजय कुमार ने बताया कि कन्या विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98% है। इस परीक्षा परिणाम में चौकाठ निवासी आशीष कुमार और सीमा शर्मा की सुपुत्री आशना शर्मा ने 681/700 (97.28%) अंक प्राप्त करके बोर्ड मेरिट में 14 वां स्थान हासिल कर विद्यालय सहित अध्यापकों, एसएमसी सदस्यों तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
इसी क्रम में किरण बाला ने 674 (96.28%) अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा दिव्यांशी ने 672 (96%) अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय की 12 छात्राओं आशना शर्मा, अंशिका, दिव्यांशी सेठी, कशिश, किरण बाला, मुस्कान, नंदिनी शर्मा, रिया कौंडल, शानिका, श्रुति शर्मा, वंशिका और वंशिका परमार ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त 30 छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त करके दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस वर्ष कन्या विद्यालय की 85 छात्राओं ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी, जिसमें 76 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करके परीक्षा परिणाम को शानदार बनाया।
इस परीक्षा परिणाम में गणित और संस्कृत विषय में 2-2 छात्राओं तथा टूरिज्म और हेल्थ-केयर की 4-4 छात्राओं ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। इस दौरान प्रधानाचार्या मंजू रानी ने सभी अध्यापकों तथा अभिभावकों सहित छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की तथा भविष्य में अतिरिक्त प्रयास करके अधिक सफलता प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया।
विशेषकर उन्होंने 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं तथा उन अध्यापकों अनु वाला, शिवानी शर्मा, नरेश मलोटिया शास्त्री, राकेश कुमार और वंदना ठाकुर को भी शुभकामनाएं प्रदान की। इसके अतिरिक्त दसवीं तक पढ़ाने वाले मनमोहन, रजनी बाला, अनीता रानी, नीना धीमान, नरेंद्र सिंह ठाकुर सहित समस्त अध्यापकों को भी शुभकामनाएं प्रदान की।