आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा गत दिवस घोषित किए गए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शाहपुर के दि गाइड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के छात्र आयुष ने 10वीं में 97% (677/700) अंक, कनन ने 96% (671/700) अंक व अनन्या ठाकुर ने 94% (666/700) अंक हासिल किए।
दि गाइड पब्लिक स्कूल के ओवरऑल मेधावी विद्यार्थियों ने विषयवार अधिकतम अंक हिंदी में 99, 98, 97, 95, 94 अंक, संस्कृत में 99, 97, 96 अंक, विज्ञान विषय में अधिकतम 98, 96, 95, 94 अंक, गणित विषय में 97, 96, 95 अंक, अंग्रेजी विषय में 97, 96, 93 अंक, कंप्यूटर विषय में अधिकतम 97, 95 92 अंक, सामाजिक विज्ञान में अधिकतम 95, 94, 93 अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के 80% विद्यार्थियों ने वशिष्टता सूची (मैरिट) में स्थान हासिल किया व 20% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस खुशी के अवसर पर स्कूल के प्रबंधक रविंद्र सिंह व प्रधानाचार्य हरदीप कौर ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की है।