आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए दसवीं व जमा दो के रिजल्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले टॉपर्स को पहली बार बोर्ड की ओर से गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल से नवाजा जाएगा। यह प्रक्रिया बोर्ड की ओर से पहली बार चलाई जा रही है। इस मुहिम को चलाने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड में कुछ समय पहले शिक्षा सचिव की ओर से बोर्ड में ली गई बैठक में निर्णय हुआ था, जिसे इस बार धरातल पर उतारा जाएगा। इस मुहिम को चलाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के लिए उत्साहित करना है। वहीं बोर्ड की ओर से दसवीं व जमा दो की साइंस, कॉमर्स व आट्र्स तीनों स्ट्रीमों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा टॉप-10 में आए विद्यार्थियों व जिलाभर के टॉपर्स को बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यह मुहिम प्रदेश में शिक्षा सचिव अभिषेक जैन की ओर से पहली बार चलाई जा रही है, जिसका मकसद शिक्षा के प्रति बच्चों का उत्साह बढ़ाना है।