आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, भरमौर। जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते प्रारंभिक शिक्षा गरोला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थल्ली सियुका में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दीगई। इस मौके पर पाठशाला प्रभारी नेक राज व सवयंसेवी अध्यापक अमित कुमार भी उपस्थित रहे।
आशा कार्यकर्ता रीना देवी ने एल्बेंडाजोल की दवाई के बारे बच्चों को बताया कि यह दवाई हमारे लिए क्यों जरुरी है तथा इससे हमें क्या लाभ होता है। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि गलत खान-पान से हमारे पेट में कीड़े पैदा हो जाते हैं जो कि शरीर को लगने बाले पोषक तत्वों को खा जाते हैं, जिससे हमारे शरीर का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता है। अगर हमारे पेट में कीड़े होंगे तो हमारे शरीर में खून की कमी हो जाएगी और हमारा शरीर दुबला-पतला हो जाएगा तथा हम शारीरिक और मानसिक रूप में भी अस्वस्थ रहेगें, इसीलिए हमें एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाती है जो कि पेट के कीड़ों को खत्म कर देती है।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सियुका सुमन कुमारी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थल्ली इन्द्रा देवी ने प्री-प्राईमरी के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई। प्रभारी अध्यापक नेक राज व सवयंसेवी अध्यापक अमित कुमार ने भी इस मौके पर बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।