सिहुंता क्षेत्र के कामला गांव में दो युवकों की मौत से पसरा मातम

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, सिहुंता (चंबा)। सिहुंता क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोनों युवकों की मौत से कामला गांव में पूरी तरह मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर एक बजे के करीब लक्की (18) पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी कामला (खोला) समोट से तला की ओर ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। अचानक तला के पास पहुंचने पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया। सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने लक्की को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही की। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ दोपहर 2:30 बजे के करीब बाइक पर सवार होकर दो युवक कामला से द्रम्मण की ओर जा रहे थे। सराली में पहुंचने पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने समय न गंवाते हुए युवकों को उठाकर सीएचसी समोट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया।

मृतक की पहचान अंकू (27) पुत्र रोशनलाल गांव कामला डाकघर गरनोटा तहसील सिहुंता जिला चंबा के रूप में हुई है। वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान अक्षय कुमार पुत्र दर्शन कुमार गांव कामला तहसील डाकघर गरनोटा तहसील सिहुंता जिला चंबा के रूप में हुई है। घायल युवक को उसी वक्त टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां पर अभी भी उसका इलाज चल रहा है। एक ही गांव के दो युवकों की मौत से कामला गांव में पूरी तरह से मातम छा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *