आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नगर परिषद नूरपुर ने आज शहर में उन हॉट स्पॉट जगहों पर सफाई अभियान का शुभारंभ किया जहां स्थानीय निवासियों द्वारा कूड़ा फेंका जाता है।कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में कई जगहों पर शहरवासी कूड़ा फेंक देते है जहां परिषद के कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर उस कूड़े को उठाया। आशा वर्मा ने कहा कि शहर की साफ सफाई में आम जनता का सहयोग बहुत अपेक्षित है लेकिन बहुत संख्या में लोग परिषद का सहयोग नहीं करते।
उन्होंने कहा कि परिषद के कर्मचारी घर द्वार सुबह कूड़ा लेने आते है जिसके लिए परिषद की तरफ से आंशिक शुल्क लिया जाता है लेकिन फिर भी बहुत सारे परिवार कर्मचारियों को कूड़ा ना देकर उसे जहां वहां फेंक देते है।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि समस्त शहर वासी परिषद का सहयोग करे नही तो नगर परिषद के पास अधिकार है कि वो सहयोग ना करने वाले परिवारों को जुर्माना भी कर सकता है इसलिए इससे पहले की ऐसी नौबत आए सभी शहरवासी नगर परिषद का सहयोग करे ताकि शहर को साफ सुथरा बनाया जा सके।