पर्यटकों के लिए खुला धर्मशाला स्टेडियम; 40 रुपए की लग रही टिकट, एचपीसीए को होने लगी कमाई

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला। देश-विदेश से धर्मशाला आने वाले लाखों पर्यटकों को आखिर साढ़े तीन महीने बाद सोमवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के दीदार हो गए। फरवरी महीने में पहली मार्च से होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की तैयारी के लिए स्टेडियम को बंद कर दिया गया था। इसके बाद मैच रद्द होने के बावजूद भी दर्शकों के लिए मैदान को खोला ही नहीं गया। इतना ही नहीं फिर आईपीएल मैचों व स्टेडियम के अधूरे कार्य व कुर्सियों को पेंट करके लगाने के कार्य ने पर्यटकों को मायूस लौटाया। अब साढ़े तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को निहारने को 40 रुपए का टिकट खरीद पर्यटक इंडिया-इंडिया से परिसर को गुंजयमान कर रहे हैं। अब स्टेडियम के खुलते ही एचपीसीए की कमाई होने भी शुरू हो गई है। पर्यटक सीजन में प्रतिदिन दो से तीन हज़ार पर्यटक स्टेडियम में पहुंच रहे हैं।

क्रिकेट स्टेडियम को देखने के लिए प्रति पर्यटक 40 रुपए टिकट भी महंगा मिल रहा है। वहीं स्टेडियम खुलते ही पहले ही दिन पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी। इससे पहले लगातार स्टेडियम के मैचों की तैयारी के लिए बंद रहने पर पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडग़ंज में घूमने आने वाले पर्यटकों को भी स्टेडियम के दीदार नहीं हो पा रहे थे, जिसके चलते उनमें काफी मायूसी थी। धर्मशाला स्टेडियम में अब वनडे वल्र्ड कप-2023 के तीन मैच होंगे। धर्मशाला में एकदिवसीय विश्व कप के अधिक मैच होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, उसी लिहाज से एचपीसीए प्रबंधन से अपडेट भी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *