प्रवेश परीक्षा से HPU की आय पर असर, 35 निजी बीएड कालेज अब SPU मंडी के अधीन

Spread the love

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एसपीयू मंडी बनने के बाद बीएड के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। इस बार विश्वविद्यालय की आय पर इसका सीधा असर पड़ेगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि एसपीयू मंडी बनने से अब प्रदेश के 35 निजी बीएड कालेज एसपीयू मंडी के अधीन आ गए हैं, जबकि केवल 38 कालेज ही एचपीयू के अधीन हैं। ऐसे में इन कालेजों से बीएड प्रवेश परीक्षा से भी जो भी आय होगी, वह एचपीयू के बजाय एसपीयू मंडी के खाते में आएगी। यानि हर साल पांच करोड़ के आसपास जो आय होती थी, जो दो करोड़ में ही सिमट जाएगी। गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश विवि ने नए सत्र में बीएड में ऑनलाइन प्रवेश के लिए तिथि को एक्सटेंड किया है।

इसमें अब छात्र पहली जून तक आवदेन कर सकते हैं। 27 जून को को बीएड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा, जबकि प्रवेश परीक्षा 18 जून को होगी। छह जुलाई को टेंटेटिव मैरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। एचपीयू की ओर से इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। ये परीक्षा केंद्र अंब (ऊना), बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, नाहन, पालमपुर, रामपुर, शिमला, सुंदरनगर, सोलन व ऊना में स्थापित किए जाएंगे। बीते वर्ष की तरह इस बार भी एचपीयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित कर रहा है। बीएड की लगभग 8000 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और उम्मीदवार 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *