कर्नाटक में आंतरिक लड़ाई के चलते एक साल में गिर जाएगी कांग्रेस सरकार, भाजपा का दावा

Spread the love

 

 

आवाज ए हिमाचल

बेंगलुरु। तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच आंतरिक लड़ाई के कारण मौजूदा कर्नाटक सरकार के एक साल के भीतर गिरने की भविष्यवाणी की। श्री अन्नामलाई ने कहा कि मैं कर्नाटक सरकार को अब से एक साल बाद ताश के पत्तों की तरह गिरते हुए देख रहा हूं।

अगर सर्वश्री डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया 2024 तक नहीं लड़ते हैं, तो दोनों को नोबेल शांति पुरस्कार दिया जाना चाहिए, क्योंकि सरकार का ढांचा ही ‘दोषपूर्ण’ है। श्री अन्नामलाई ने पूछा कि दोनों नेता अढ़ाई साल के लिए सीएम रहेंगे। यह किस तरह का ढांचा है? गौरतलब है कि कैबिनेट में अब सीएम और उनके डिप्टी समेत 10 मंत्री हैं। उन्होंने 20 मई के मेगा शपथ ग्रहण समारोह में क्रमश: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी विपक्षी दलों के बीच मतभेदों का संकेत दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *