आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब किंग्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में 19 हज़ार दर्शकों को स्टेडियम के भीतर एक पानी की बोतल तक नहीं ले जाने दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से कई पदार्थों को भी मैदान के भीतर ले जाने को पूरी तरह से मनाही रही। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को स्टैंड में सामान बेचने वाली कंपनी पर ही निर्भर रहना पड़ा। पीने के पानी के छोटी बोतल के भी दोगुने से चार गुणा दाम अदा करने पड़े। इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक्स 300 एमएल 100 रुपए, पिज्जा नॉर्मल 100 वाला 300 में, कुरकुरे 60 वाला 100 में, बर्गर 120, पॉपकॉर्न छोटा सा 100, लेज और डिनर दोगुने से तीन गुणा दामों पर मिला। ऐसे में दर्शकों को महंगी टिकटों के बाद पीने के पानी, चाय व रात को आठ बजे शुरू होने वाले मैच में डिनर के लिए भी अपनी जेबें खूब ढीली करनी पड़ीं।
मैच के दौरान स्टेडियम में कई महत्त्वपूर्ण वस्तुओं, खाद्य सामग्री यहां तक कि पानी की बोतल तक ले जाने पर पांबदी रही। हेलमेट, कैमरा, पेन, खाद्य सामग्री, माचिस, धातु के डिब्बे, संगीत यंत्र, ज्वलनशील पदार्थ, हेडफोन, दूरबीन, चार्जर एवं बिजली के यंत्र, हानिकारक एवं खतरनाक वस्तुएं, पटाखे, हथियार, बैग, पीन के पानी की बोतल, खाने की वस्तुएं, सिक्के व नुकीली वस्तुएं आदि दर्शक स्टेडियम में नहीं ले जा सके। दर्शक सिर्फ मोबाइल फोन ही स्टेडियम में ले जा सके।