आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और वह शनिवार को दिन के पहले मैच में जीत के साथ इस सीजन का समापन करके चेन्नई के समीकरण बिगाडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। चेन्नई की टीम अभी 13 मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ हार से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना क्षीण पड़ जाएगी। इस मैच में जीत से चेन्नई का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा, लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहेगी या नहीं इसका निर्धारण लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मैच से तय होगा। लखनऊ के भी 15 अंक हैं, लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट उससे बेहतर है। फिरोज शाह कोटला का विकेट धीमा है, जो कि चेन्नई की रणनीति के अनुकूल है। राष्ट्रीय राजधानी में संभवत: अपना आखिरी मैच खेल रहे धोनी हालातों का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करेंगे। स्पिन विभाग में जडेजा, मोईन अली और महेश तीक्षणा ने भी अच्छा प्रभाव छोड़ा है। जहां तक दिल्ली का सवाल है, तो उसने पहले चरण में लगातार पांच मैच गंवाए, लेकिन इसके बाद उसने कुछ लय हासिल की और अगले आठ में से पांच मैचों में जीत दर्ज की।