कल्याण विभाग करवाएगा पीजीडीसीए-डीसीए; 22 जून तक देने होंगे आवेदन, पहली जुलाई से शुरू होंगे कोर्स

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। कल्याण विभाग की ओर से विशेष वर्गों के पात्र अभ्यर्थियों से पीजीडीसीए और डीसीए के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण द्वारा कम्प्यूटर एप्लीकेशन व समवर्गी क्रियाकलापों में प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना के अंतर्गत इन डिप्लोमा में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके तहत वह प्रार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विधवा, एकल नारी व विशेष रूप से सक्षम से संबंध रखते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी गरीबी रेखा से नीचे रह रहे चयनित परिवारों के सदस्य हों या जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम हो। उक्त शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी 22 जून तक संबंधित जिला कल्याण अधिकारी को सादे कागज पर आवेदन कर सकते हैं।

जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के साथ दसवीं, जमा दो तथा स्नातक कक्षा के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, संबंधित पंचायत सचिव से जारी बीपीएल प्रमाणपत्र (जो छह माह के भीतर जारी किया हो) संलग्न करें। इसके अलावा जो आवेदक बीपीएल परिवार में चयनित नहीं है, वह अपना आय प्रमाण पत्र, जो नायब तहसीलदार से कम रैंक के अधिकारी द्वारा जारी न किया गया हो, को संलग्न करें। साथ ही हिमाचली प्रमाण-पत्र की सत्यापित प्रतियां भी संलग्न करनी होंगी। पीजीडीसीए और डीसीए दोनों डिप्लोमा में नाइलेट, सीडैक के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। पीजीडीसीए के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक और डीसीए के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। दोनों की प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष है। सभी कोर्स 01 जुलाई से प्रारंभ होंगे। प्रशिक्षण अवधि के दौरान अभ्यार्थियों को एक हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दी जाएगी, बशर्ते उसने प्रत्येक मासिक टेस्ट में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों तथा मासिक उपस्थिति 85 प्रतिशत से कम न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *