परवाणू: नारायणी स्कूल में विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के निकटवर्ती राजकीय उच्च विद्यालय नारायणी मे लाइफ मिशन एनवायरमेंट कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अध्यापिका मोनिका ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर कक्षा नवम की छात्राओं अंजलि एवं झलक ने कविता के माध्यम से वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। विद्यालय के प्रांगण एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए दशम कक्षा की छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।

इस कार्यक्रम में वन विभाग के वन रक्षक विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई व स्वच्छता को अपने चारों तरफ बनाए रखने के लिए संदेश दिया। अंत में विद्यालय की मुख्य अध्यापिका मोनिका ठाकुर ने विद्यार्थियों को लाइफ मिशन के बारे में छोटे-छोटे उदाहरणों द्वारा जानकारी दी। उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण से ही विद्यार्थी अपना जीवन व्यवस्थित कर पाएंगे। पर्यावरण संरक्षित ना करने से भविष्य में संसाधनों की भारी कमी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बच्चों से शपथ दिलवाई की सभी विद्यार्थी लाइफमिशन से जुड़ेंगे व पर्यावरण संरक्षण में योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *