आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। आईपीएल मैचों से मैक्लोडगंज के पर्यटन कारोबारियों को बेहतर कारोबार की उम्मीदें जगी थी, लेकिन यह उम्मीदें धरी कर धरी रह गई। हालांकि, मैच देखने हिमाचल सहित अन्य राज्यों के क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ तो जुटी, लेकिन यह भीड़ मैक्लोडगंज की ओर नहीं चढ़ पाई, जबकि लोअर धर्मशाला यहां तक की चामुंडा तक के होटल पैकड रहे। मैक्लोडगंज के होटलियर्स का कहना था कि आईपीएल से पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो भी लोग मैच देखने पहुंचे, अप्पर धर्मशाला की ओर रुख नहीं कर पाए, बल्कि लोअर धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में ही पनाह ढूंढते नजर आए। यही वजह है कि अप्पर धर्मशाला के होटल कारोबारियों को आईपीएल से भी निराशा ही हाथ लगी है।
हां आईपीएल के बाद पर्यटकों की आमद में इजाफे की उम्मीद जरूर की जा सकती है। क्योंकि टीवी स्क्रीन पर धर्मशाला की वादियों को देखकर कई पर्यटक धर्मशाला घूमने का प्रोग्राम बनाते हैं। ऐसे में जो भी पर्यटक आगामी दिनों में धर्मशाला आएंगे, उनकी रुख मैक्लोडगंज की ओर रहने की भी उम्मीद है। भले ही आईपीएल से होटल कारोबारियों को निराशा मिली हो, लेकिन आगामी दिनों में बेहतर कारोबार की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।