इटली में बाढ़ और भूस्खलन से 13 लोगों की मौत, मूसलाधार बारिश से ज्यादातर क्षेत्र जलमग्र

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

रोम। इटली के एमिलिया-रोमाग्ना क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है तथा कई लोग अब भी लापता है। इन क्षेत्रों में हालांकि गुरुवार को मूसलाधार बारिश में कमी आई, लेकिन अधिकांश क्षेत्र जलमग्न है। स्थानीय मीडिया में गुरुवार को दिखाए गए वीडियो फुटेज में संत अगाता सुल सैंटर्नो कम्यून में सडक़ों को और समुद्र तटीय शहर रेवेन्ना के कुछ हिस्से बाढ़ की पानी में डूबे हुए दिखाई दिए। इटली के उत्तर-मध्य क्षेत्र (जिसमें बोलोग्ना और मोडेना शहर शामिल हैं) में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश हुयी, जिससे इन क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आ गयी।

बचाव कर्मियों ने ऊंची इमारतों की छतों और ऊपरी मंजिल से लोगों को निकालने में मदद की। नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार गुरुवार को भी एमिलिया-रोमाग्ना का अधिकांश हिस्सा रेड अलर्ट ज़ोन में रहा, वहीं उत्तर में लोम्बार्डी से लेकर दक्षिण में बेसिलिकाटा तक ऑरेंज या येलो अलर्ट घोषित है। उत्तर-मध्य इटली के अधिकांश हिस्सों में शनिवार आधी रात तक गंभीर मौसम की चेतावनी जारी है। विभाग ने गुरुवार अपराह्न में कहा कि 280 से अधिक भूस्खलन की सूचना मिली है, 200 सडक़ें बंद हो गई हैं और 23 नदियां उफान पर हैं। समाचार रिपोट्र्स के अनुसार 10,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोडक़र सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा है। वहीं हजारों लोग बिना बिजली के हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 700 तकनीशियनों को क्षेत्र में बिजली बहाल करने में मदद करने के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *