इसी साल भर्ती होंगे 10 हजार से ज्यादा टीचर, शिक्षा मंत्री बोले, बैचवाइज भर्ती से होगी शुरुआत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

 शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार इसी साल 10000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती करेगी। कैबिनेट ने बुधवार को ही एलीमेंट्री शिक्षा में 5291 पद मंजूर कर दिए हैं, लेकिन उच्च शिक्षा और पहले से मंजूर किए गए पदों को जोड़ दिया जाए, तो यह संख्या करीब 12000 बनती है। भर्तियों की शुरुआत बैचवाइज से की जाएंगी। सीधी भर्ती लोकसेवा आयोग को दी जाएगी। कैबिनेट ने टीजीटी के 2276, जेबीटी के 2521 और शास्त्री के 494 पद स्वीकृत किए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ही 1488 कमीशन और 808 बैच के जरिए भर्तियां होनी हैं, जिनकी अप्रूवल जा चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग में भी 1148 स्कूल लेक्चरर की अनुमति जा चुकी है। इसकी प्रक्रिया अलग से शुरू होगी। कुछ और पद भी अभी उच्च शिक्षा में भर्ती के लिए आएंगे। रोहित ठाकुर ने बताया कि अब उनका फोकस कोर्ट में फंसी भर्तियों को क्लियर करवाने पर है। महाधिवक्ता के साथ एक बैठक हो चुकी है।

इसमें कॉलेज प्रिंसीपल प्रोमोशन के अलावा जेबीटी और पीईटी जैसी भर्तियों के विवाद सुलझाने पर चर्चा हुई है। जेबीटी के 1277 और पीईटी के 870 पदों की भर्ती पर स्टे है। इसे भी हटाने की कोशिश हो रही है। जहां तक जेबीटी बनाम बीएड विवाद का सवाल है तो इस बारे में सुप्रीम कोर्ट से फैसले का इंतजार है। जब तक यह फैसला नहीं आ जाता, एनसीटीई के वर्तमान नियमों के अनुसार बीएड को मौका देना पड़ेगा। जो भी फैसला कोर्ट का इसमें आएगा, सरकार उसे लागू करेगी। प्री-नर्सरी टीचर या एनटीटी भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि यदि केंद्र से डिप्लोमा की अवधि को लेकर जवाब नहीं आया तो राज्य सरकार खुद फैसला ले लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *