आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। ढाका में हुई आईएचएफ ट्रॉफी यूथ व कनिष्ठ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत की दोनों महिला टीमों ने स्वर्ण व रजत पदक जीता है। ढाका में 13 से 17 मई तक हुई चैंपियनशिप में भारत की यूथ व कनिष्ठ महिला टीम ने देश का प्रतिनिधित्व किया। भारत की इन दोनों टीमों में हिमाचल के बिलासपुर के मोरसिंघी में चल रही मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की 5-5 खिलाडिय़ों के जोरदार खेल प्रदर्शन के दम पर स्वर्ण व रजत पदक जीता। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका स्नेहलता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की तेजतर्रार खिलाड़ी गुलशन शर्मा की कप्तानी में भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, यूथ भारतीय महिला टीम ने रजत पदक हासिल किया।
भारतीय यूथ महिला हैंडबॉल टीम में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की कनिका, काजल, स्वाति, खुशी व प्रिया व भारतीय कनिष्ठ महिला हैंडबॉल टीम में चेतना, कृतिका, संजना, गुलशन व बबीता ने शानदार प्रदर्शन किया। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की तेजतर्रार गोलकीपर चेतना शर्मा को चैंपियनशिप में जूनियर टीम में सर्वश्रेष्ठ वैल्युएबल खिलाड़ी चुना गया। खिलाडिय़ों का मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। भारतीय महिला यूथ व कनिष्ठ हैंडबॉल टीम के स्वर्ण व रजत पदक जीतने पर डाक्टर आनंदेश्वर पांडे, हैंडबॉल एशोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जगनमोहन राव, महासचिव तेजराज सिंह, कोषाध्यक्ष विनय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों व हैंडबॉल के वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने बधाई दी है।