कालाअंब में द ज्योति सहकारी समिति की शाखा में दिनदहाड़े लूट 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नाहन। हिमाचल के प्रवेश द्वार कालाअंब में द ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत व ऋण सभा समिति की शाखा में दिनदहाड़े नकदी की लूट की खबर है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोपहर 3ः23 बजे तीन नकाबपोश शाखा में दाखिल हुए। इस दौरान समिति के दो कर्मचारी मौजूद थे।

कर्मचारियों से मोबाइल छीनने के बाद पिस्टल की नोक पर शाखा का लाॅकर खुलवाया गया, जिसमें 1,78,000 रुपए का कैश मौजूद था। आशंका जाहिर की जा रही है कि कैश को लूटने वाले नकाबपोश हरियाणा की सीमा में दाखिल हो गए। बता दें कि बैंक की शाखा त्रिलोकपुर मार्ग पर एक गली में स्थित है। हालांकि, इस इलाके में खासी चहलकदमी रहती है, लेकिन गर्मियों में दोपहर के वक्त चहलकदमी काफी कम हो जाती है। सहकारी समिति एक तरह से बैंक की तरह कार्य करती है। इसमें कैश का लेन-देन भी होता है। पता चला है कि समिति द्वारा शाखा का कैश को ऑपरेटिव बैंक में जमा करवा दिया जाता है, लेकिन इससे पहले ही नकाबपोशों ने अपने मंसूबों को अंजाम दे दिया।

द ज्योति सहकारी समिति की शाखा में दिनदहाड़े लूटपाट से समूचे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में हडकंप का माहौल बन गया है। चूंकि समिति की शाखाओं में सुरक्षा के इंतजाम इस कारण नहीं होते, क्योंकि यहां बड़े लेन-देन नहीं होते। संभवतः इस बात का इल्म नकाबपोशों को था, लिहाजा चंद लाख की लूट को ही टारगेट किया गया था। उल्लेखनीय है कि शाखा से चंद मीटर की दूरी पर ही हरियाणा की सीमा शुरू हो जाती है।

उधर, द ज्योति गैर सरकारी कृषि बचत व ऋण सभा समिति के अध्यक्ष नरेश खापड़ा ने कहा कि 4 बजे के आसपास सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि घटना को 3ः23 मिनट के आसपास अंजाम दिया गया। खापड़ा ने कहा कि कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने नकाब पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद नाहन का स्टाफ भी कालाअंब पहुंच गया। अंतिम जानकारी के मुताबिक कालाअंब के थाना प्रभारी मोहर सिंह ने सूचना मिलते ही एक टीम को मौके पर रवाना कर दिया, साथ ही खुद भी जांच की जिम्मेदार संभाल रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *