आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि वीएमटी स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल की एक इकाई), कल्याणपुर, बद्दी, सोलन ने डोफर एंड बाइंडर ट्रेनी के 50 पद अधिसूचित किए हैं। इनमें 25 पद पुरुष व 25 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। इन्हें भरने के लिए उक्त कंपनी द्वारा उप रोजगार रोजगार कार्यालय देहरा में 20 मई को पात्र युवाओं के साक्षात्कार लिए जाएंगे।
साक्षात्कार प्रातः साढ़े 10 बजे से आरंभ होंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं, कद कम से कम 5 फुट या इससे अधिक, वजन कम से कम 36 किलोग्राम तथा आयु 18 से 27 वर्ष रखी गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ट्रेनिंग अवधि के दौरान पहले महीने 9000 रुपये, दूसरे महीने 9500 रुपये तथा 6 महीने बाद ट्रेनिंग समाप्ति पर 13 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ उप रोजगार कार्यालय देहरा पधार कर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8894727302 तथा 8894312726 पर संपर्क किया जा सकता है।