धर्मशाला: CID ने दबोचे ब्लैक में IPL टिकट बेच रहे 4 लोग

Spread the love

HPCA की लॉन्ड्री में काम करते हैं आरोपी

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला। धर्मशाला में आईपीएल टिकट (IPL tickets) को ब्लैक में बेचने का मामला सामने आया है। सीआईडी ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपी 1,200 का टिकट 4,500 रुपये में बेच रहे थे। आरोपी बाहरी राज्यों के रहने वाले है। आरोपी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की लॉन्ड्री में काम करते है। आरोपी 1,200 का टिकट 4,500 रुपये में बेच रहे थे। सीआईडी (CID) ने जब इनका भंडाफोड़ किया तो आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया गया है।

आरोपियों की पहचान लॉन्ड्री में धोबी का काम कर रहा मोहम्मद मुश्ताक और उसका बेटा मोहम्मद हारुण निवासी बिजनौर, पहरवाला गांव (उत्तर प्रदेश), अरशद बागले निवासी महाराष्ट्र और सत्यम निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। आरोपियों से 1,000 और 1,200 रुपये मूल्य के 12 टिकट भी बरामद किए गए हैं। सीआईडी की मानें तो आरोपी 100 से अधिक टिकट ब्लैक में बेच चुके हैं।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि आरोपी एचपीसीए के कर्मचारी नहीं थे। एचपीसीए ने इनको लाउंड्री का काम ठेके पर दे रखा था। ठेका रद्द कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *