आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पठानिया ने राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में चल रही वार्षिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रारंभ होने से पहले सवांद भी किया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों से सवांद करके पता चला है कि वे क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया का धन्यवाद कर रहे थे। साथ ही विद्यार्थियों ने कहा कि वे राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में परीक्षा केन्द्र के अलावा अन्य जगह में जाकर परीक्षा देने में शायद असमर्थ रहते।
प्रोफेसर राकेश पठानिया ने केवल सिंह पठानिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों की समस्या को समझते हुए रिडकमार महाविद्यालय में न केवल महाविद्यालय की नोटिफिकेशन करवायी बल्कि यहां पर सेन्टर चलाने की भी अनुमति प्रदान करवाई। प्रोफेसर राकेश पठानिया ने सीनियर सुपेरेंटेंडेंट डॉ. विश्वजीत सिंह व सेन्टर सुपेरेंटडेन्ट डॉ. सतीश ठाकुर से भी परीक्षा का संचालन सम्बन्धी चर्चा की।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरीणी के प्रिंसिपल नरेंद्र शर्मा का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अशवस्त करवाया की उनकी जो भी समस्या है, उसे विधायक से चर्चा करके उसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर डॉ राजन शर्मा, डॉ. संजय शर्मा, प्रोफेसर हाकम व श्रीराम इत्यादि उपस्थित रहे।