बोली- शहर में दो वक्त कूड़ा उठाने की रखी है व्यवस्था
आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। नगर परिषद नूरपुर की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि शहर में स्वच्छता बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है और उसके लिए वो हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि शहर में पांच गाड़ियों की कूड़ा उठाने के लिए व्यवस्था की गई है, जो सुबह शाम दोनों वक्त शहर से कूड़ा उठाती है। उन्होंने कहा कि कूड़े को फेंकने के लिए डंपिंग पॉइंट बनाया गया है, जो चिनवां रोड पर है। वहीं, सूखा कूड़ा और गीले कूड़े को अलग किया जाता है। वहीं, प्लास्टिक कचरे को अलग कर कंदरोड़ी में टाइल्स बनाने की फैक्टरी में भेजा जाता है।
आशा वर्मा ने बताया कि शहर में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए परिषद कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जो शहरवासियों से आंशिक शुल्क पर घर-घर जाकर कूड़ा उठाते है, लेकिन अभी भी शहर में तीस प्रतिशत परिवार इसके लिए सहयोग नहीं कर रहे है और परिषद के कर्मियों से दुर्व्यवहार करते है। उन्होंने ऐसे परिवारों से सहयोग की मांग की है ताकि शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।