चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ ने म्यामांर में मचाई भारी तबाही, अब तक 21 लोगों की गई जान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

यांगून। म्यांमार में चक्रवातीय तूफान ‘मोचा’ से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। सरकारी टेलीविजन चैनल एमआरटीवी ने बुधवार को यह जानकारी दी। चैनल ने बताया कि मृतकों में बचाव अभियान चला रहे सैन्यकर्मी भी शामिल हैं। शक्तिशाली चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ से 11,532 घरों, 73 धार्मिक भवनों, 47 मठों, 163 स्कूलों, 29 अस्पतालों और क्लीनिकों, 11 टेलीकॉम टावरों, 119 लैंप पोस्ट, दो हवाई अड्डों और 112 विभागीय भवनों को नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘मोचा’ से प्रभावित क्षेत्रों और राज्यों में रखाइन, अय्यरवाडी, बागो, यांगून, मैगवे, सागैंग, चिन, मांडले, मोन, शान और नाय पी ताव काउंसिल क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, ‘मोचा’ के कारण देश के 769 गांवों में संपत्ति का नुकसान हुआ है।

म्यांमार की ओर से सोमवार को रखाइन राज्य में 17 टाउनशिप और मंगलवार को चिन राज्य में चार टाउनशिप के लिए प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र की घोषणा जारी की। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उनकी आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमें चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय बचाव टीमों के साथ सहयोग कर रही हैं। गत रविवार को ‘मोचा’ चक्रवात आने से पश्चिमी म्यांमार के रखाइन राज्य में सितवे के पास 130 मील प्रति घंटे (लगभग 209 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिसने पूरे देश में तबाही मचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *