मानव कल्याण संस्था शाहपुर ने उपमंडल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

कोहली, शाहपुर। मानव कल्याण संस्था शाहपुर के सदस्यों ने मंगलवार को संस्था के प्रधान राम प्रसाद के नेतृत्व में उपमंडल अधिकारी शाहपुर करतार चंद को अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं के निपटारे हेतु ज्ञापन सौंपा। संस्था के महासचिव चंडी दत्त शर्मा ने बताया कि मानव कल्याण संस्था, शाहपुर की बैठक में उठाये गए विभिन मुद्दों जिसमें उन्होंने मुख्यता शाहपुर क्षेत्र में रह रहे प्रवासियों का ब्योरा एकत्रित करके सूचीबद्ध करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह इसलिए आवश्यक है, क्योंकि आये दिन अपराधियों द्वारा अपराध करने की वारदातों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं दूसरी ओर सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग व महोदय के पुराने कार्यालय की सुरक्षा दीवार के साथ-साथ अवैध निर्माण हो चुका है तथा सम्बन्धित निर्माण में विद्युत आपूर्ति भी न जाने किस आधार पर उपलब्ध हो रही है? अवैध रूप से हुए निर्माण का संस्था विरोध करती है तथा उक्त निर्माण को अविलम्ब हटाने की मांग सरकार व प्रशासन से की। उन्होंने बताया कि इस अवैध निर्माण में हर रोज लगभग 56 क्विंटल मीट बिकता है, लेकिन इन मीट विक्रेताओं के किसी के पास भी कोई स्वास्थ्य विभाग का प्रमाण-पत्र नहीं है, जिसके तहत यह मीट का क्रय-विक्रय कर सकें। साथ में यहाँ इतनी गन्दगी है, जिसका कोई हिसाब नहीं आने-जाने वाले लोगों व स्कूल के बच्चों को इस गन्दी बदबू को सहन करने उपरांत ही वहाँ से गुजरना पड़ता है। इस कारण बीमारी फैलने का भी अन्देशा बना रहता है।

उन्होंने बताया कि शाहपुर को सुरिक्षत बनाने हेतु आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर से सारनू गाँव तक सोलर लाईटस / पन- विद्युत के माध्यम से रात्रि के समय प्रकाशमान करने की मांग प्रशासनसे की। उन्होंने कहा कि शाहपुर बाजार में पिछले 5-6 वर्षों से कोई भी चौकीदार नहीं है अर्थात यह बाजार व इस बाजार की दुकानों में रखा लाखों-करोड़ों का सामान राम भरोसे ही है कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती है, इसलिए भी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने आवश्यक है। साथ ही शाहपुर बाजार में गाड़ियों को अवैध पार्किंग से भी लोगों में काफी रोष है, जिसके कारण दुर्घटनाओं की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस बारे भी प्रशासन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है। वहीं बेसहारा पशुओं के संरक्षण व संवर्धन की उचित व्यवस्था करने के लिए समुचित प्रबंध करने की भी आवश्यकता है।
उन्होंने मांग की है कि शाहपुर उप-मण्डल स्तर पर एक समन्वय (तालमेल) समिति का गठन अनिवार्य रूप से किया जाए, जिसमें नगर पंचायत शाहपुर की परिधि में उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा के लिए त्रैमासिक संगोष्टि किए जाने का प्रावधान किया जाए।

इस अवसर पर प्रधान राम प्रसाद, चण्डी दत्त शर्मा, अजीव पठानिया, मेघनाथ शर्मा, काका (गुरशरण दास) रमेश चौधरी, राकेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *