आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणू के सेक्टर 2 मे स्थित एक दुकान मे पिछले माह आग लगने से हुए नुक्सान की भरपाई परवाणू के पार्षदों ने की है। उन्होंने दुकान मे करियाने का सामान डलवा कर दुकान दोबारा शुरू करवाई है। इस से दुकान चला रहे दम्पति को बड़ी राहत मिली है।
बता दे की सेक्टर 2 स्थित आयशर गेट के पास एक महिला वीना देवी काफ़ी सालों से एक किराने की दुकान चला रही थी। बीते दिनों आग लग जाने से दूकान का पूरा माल जल कर राख हो गया था। अब शहर के प्रमुख समाजसेवी एकत्रित होकर महिला व उसके पति की मदद को आगे आए है। समाज सेविका व मनोनीत पार्षद कांता कपूर के साथ में पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद ठाकुर दास शर्मा, नप अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, पार्षद लखविंदर सिंह, पार्षद मोनिशा शर्मा, मनोनीत पार्षद रविंदर गर्ग, संजय यादव, सुखविंदर मंगा सहयोग के लिए आगे आए है। इन्होने आपसी सहयोग से करीब 25 हजार रूपए इकट्ठे करके दूकान में सामान डलवाया है। समाजसेवी सतीश बेरी घटना के दिन पहले ही पांच हजार रूपए की मदद दे चुके है।
गौरतलब है की दूकान चला रही वीना के पति बीमार रहते है। उनके कोई संतान भी नहीं है। इनकी आजीविका, दवाई व अन्य खर्चे के लिए दुकान ही एक मात्र जरिया है।
उधर, समाज सेविका व मनोनीत पार्षद कांता कपूर ने बताया की वीना देवी द्वारा कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी से इस बारे मे बात की थी। विधायक विनोद सुल्तानपुरी के मार्गदर्शन मे पार्षदों ने मिलकर वीना देवी से संपर्क करके सामान की लिस्ट ली। लिस्ट के मुताबिक सामान दुकान मे पहुंचाकर दुकान पुनः शुरू करवाई।