आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी के चलते ऊना जिला का तापमान 41 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग ने दो-तीन दिन में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया हैं, लेकिन इस बीच गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। खासकर मैदानी जिलों में गर्मियों का प्रकोप सिर चढ़ कर बोल रहा है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिला में दर्ज किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 41.2, शिमला 26.4, सुंदरनगर 34.6, भुंतर 32.6, कल्पा 21.2, धर्मशाला 31.5, नाहन 35.1, केलांग 16.9, सोलन 32.5, कांगड़ा 35.1 , बिलासपुर 38, हमीरपुर 36.6, चंबा 35, डलहौजी 23.2, कुफरी 20.2 डिग्री व नारकंडा में 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश के कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी आशंका है।