23 जनवरी शांति गौतम : बीबीएन क्षेत्र में बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर गुलरवाला में माता सरस्वती का विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू पटियाल के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने माता सरस्वती से विद्या, विवेक और सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्षा के बावजूद छात्र-छात्राओं ने पूरे श्रद्धा भाव से सरस्वती पूजन कर बसंत पंचमी के महत्व को आत्मसात किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक महत्व की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि यह पर्व ज्ञान, कला, संगीत और नवचेतना का प्रतीक है तथा विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के महत्व को दर्शाता है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को हलवा व चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर शालू, सतीश, सुषमा, सुमन, सुनीता, साक्षी, कविता, नीता, सुंदरी, गीता, सरस्वती, सरिता, निशा, मंजय सिंह, श्याम किशोर सहित विद्यालय के सभी भैया-बहिनें उपस्थित रहे।