आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई-10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी-12वीं) 2023 का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गय। इस साल 10वीं में 98.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें लड़कियां 99.21 फीसदी और लडक़े 98.71 फीसदी हैं। इसी तरह 12वीं में 96.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इनमें लड़कियां 98.01 फीसदी और लडक़े 95.96 फीसदी हैं। सीआईएससीई-2023 की 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 2.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। 12वीं में पांच छात्रों को पहली रैंक मिली है, इनमें तीन लड़कियां हैं। वहीं 10वीं में नौै स्टूडेंट्स ने फस्र्ट रैंक हासिल किया है। इनमें भी तीन लड़कियां हैं।