आवाज़ ए हिमाचल
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के पूर्वोत्तर राज्य तमुलिपास में एक ट्रक और वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की वैन में आग लग गई, जिस कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सार्वजनिक सुरक्षा के राज्य सचिवालय ने यह जानकारी दी है। एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “दुर्घटना रविवार सुबह राजमार्ग 83 से जुड़े हिडाल्गो-ज़रागोज़ा खंड पर घटित हुई। दुर्घटना में वाहन नष्ट हो गए और आग लगने से वाहनों में सवार लोग जल गए।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार दोनों वाहन राज्य की राजधानी स्यूदाद विक्टोरिया के बाहरी क्षेत्र पर हाइवे पर टकराए और टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। जब अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि ट्रक घटनास्थल पर नहीं था। तमौलिपस कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि जांचकर्ता इस बात को लेकर शक में थे कि क्या ट्रक का चालक भाग गया था या वो भी दुर्घटना में मारा गया। सूत्र ने बताया कि वैन में सवार यात्रियों में बच्चे भी शामिल थे। सूत्र के अनुसार सभी पीड़ित मैक्सिकन ही थे और उनके पास से राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद किए गए हैं।