बिलासपुर में ऑनलाइन होंगे सभी दस्तावेजी कार्य, जुलाई माह तक लक्ष्य होगा पूरा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 बिलासपुर। बिलासपुर का उपायुक्त कार्यालय पूरी तरह से हाईटेक बन जाएगा। कार्यालय में सभी दस्तावेजी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे। उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर हिमाचल प्रदेश का पहला ई-ऑफिस शीघ्र ही बन जाएगा। इस संदर्भ में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और सोमवार को ट्रेनिंग प्रोग्राम हो रहा है। इसमें उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक भी विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। ई-ऑफिस बन जाने के बाद यह फायदा होगा कि कार्यालय में सभी दस्तावेजी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे। उपायुक्त जरूरी होने पर आवास या फिर टूअर अथवा किसी कार्यक्रम में होने के चलते कहीं से भी ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से फाइलें साइन कर सकेंगे।

बताया जा रहा है कि अभी मंडी और कांगड़ा जिलों में भी पायलटबेस पर ई-ऑफिस का कार्य चल रहा है, जबकि प्रदेश के अन्य कार्यालयों को भी ऑनलाइन करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन बिलासपुर जिला जुलाई महीने से पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगा। इस लिहाज से अन्य जिलों से पहले ही यह प्रदेश का पहला ई-ऑफिस बन जाएगा। बचत भवन बिलासपुर में सोमवार को ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है। नए सॉफ्टवेयर तैयार करने से लेकर पूरे ऑफिस कोई ऑनलाइन करने का यह सारा कार्य सूचना एवं तकनीकी विभाग के निदेशक के माध्यम से डिजीटल इंडिया प्रोग्राम में मिशन मोड प्रोजेक्ट (एमएमपी) के तहत किया जा रहा है। 15 मई को होने वाली ट्रेनिंग में एडीसी, एसडीएम, एसीटूडीसी, तहसीलदार, अधीक्षक, जिला योजना कार्यालय, असिस्टेंट कंट्रोलर सहित सभी क्लास थ्री कर्मियों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए निर्देश जारी हुए हैं। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक का कहना है कि बिलासपुर डीसी ऑफिस जुलाई से ई-ऑफिस बन जाएगा। उपायुक्त कार्यालय से संबद्ध तमाम ब्रांच ऑनलाइन होंगी और सारा दस्तावेजी कार्य ऑनलाइन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *